Vijay Hazare Trophy Final: विदर्भ ने पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली। फाइनल में विदर्भ का सामना 18 जनवरी को कर्नाटक से होगा। कर्नाटक ने हरियाणा को सेमीफाइनल हराया और 5वीं बार खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। टीम इससे पहले 4 टाइटल जीत चुकी है। दूसरी ओर विदर्भ को पहले ही विजय हजारे खिताब का इंतजार है। जानिए विजय हजारे का फाइनल कब और कहां देखें?
#vijayhazaretrophyfinal #mayankagrawal #karunnair #karnataka #vidarbha #karnatakavsvidarbha
~HT.318~PR.300~ED.106~GR.124~